धामपुर :- आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर चौहान का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश आह्वान पर शिक्षकों की ओर से सरकार के खिलाफ 14 सितंबर को आंदोलन करने का एलान किया गया है। पर वह इस आंदोलन को कोई समर्थन नहीं देंगे। पठन-पाठन कार्य पर किसी प्रकार से आंच नहीं आन देंगे। उधर श्री राजू दास महाराज शिक्षामित्र उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष अतीक खान ने भी धरने का बहिष्कार किया है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री केशव त्यागी, जिला महामंत्री मो. बाइज, जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह, पवन चौहान, आदेश कुमारी, रविता रानी, बबीता रानी, अनुज कुमार चौहान आदि रहे।
Home /
शिक्षामित्र शर्मा गुट के आंदोलन का करेंगे बहिष्कार:सुधीर चौहान
13 September, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment