03 September, 2021

एनआइओएस से डीएलएड प्रशिक्षितों ने मांगा शिक्षक भर्ती में मौका

 प्रयागराज : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) व बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने की मांग उठी है। प्रशिक्षित एनआइओएस डीएलएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल व प्रदेश महामंत्री राजेश कुशवाहा ने बेसिक


शिक्षा परिषद को मांग पत्र भेजा है। इसमें बताया है कि देश भर के निजी व संविदा में कार्यरत शिक्षकों व विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआइओस से प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त एक लाख अभ्यर्थियों के बारे में कोई निर्णय न लिए जाने से भविष्य अंधकारमय है। मोर्चा ने मांग की है कि उनकी मांगों को अविलंब पूरा किया जाए, ताकि शिक्षक भर्ती और शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकें।

एनआइओएस से डीएलएड प्रशिक्षितों ने मांगा शिक्षक भर्ती में मौका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: