29 October, 2021

जूनियर हाईस्कूल भर्ती चयन परीक्षा-2021 में करीब सौ उत्तरों पर आपत्ति

 प्रयागराज : जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पद के लिए हुई चयन परीक्षा-2021 की उत्तरमाला पर 754 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आपत्ति दर्ज कराई है। वेबसाइट पर आपत्तियां दोनों पाली के प्रश्नपत्रों के उत्तरमाला पर आई हैं। इसमें प्रथम पाली की परीक्षा के हिंदी विषय के उत्तरों पर भी आपत्ति की गई है। दूसरी पाली के प्रश्नपत्र के सवालों के उत्तरों को मिलाकर करीब सौ उत्तरों को चुनौती दी गई है। परीक्षा कराए जाने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने उत्तरमाला जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं।sarkari result notification


इसके लिए निर्धारित प्रति आपत्ति 500 रुपया शुल्क की दर से अभ्यर्थियों ने आनलाइन भुगतान किया है। प्रथम पाली की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय के उत्तरों पर साक्ष्य के साथ आपत्ति दर्ज कराई गई है। सिर्फ प्रधानाचार्य पद के लिए हुई दूसरी पाली की परीक्षा के सवालों के उत्तरों पर भी आपत्ति है। अब इन आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों से कराया जाएगा। अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाए जाने पर उत्तरमाला संशोधित जारी की जाएगी। इसके लिए 10 नवंबर की तिथि तय की गई है। सही आपत्ति वाले अभ्यर्थियों का शुल्क आनलाइन वापस कर दिया जाएगा।

जूनियर हाईस्कूल भर्ती चयन परीक्षा-2021 में करीब सौ उत्तरों पर आपत्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: