लखनऊ : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच, उप्र के आवाहन पर प्रदेश भर में मंगलवार को सभी जिलों में मोटर साइकिल रैली निकालकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की गई। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। राजधानी में मंच के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मोटर साइकिल रैली निकाली।
प्रयागराज: प्रदेश के कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनर्स व अधिकारियों के संघ अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक रूप से आंदोलन की राह पर हैं। इसमें पुरानी पेंशन की बहाली प्रमुख मांग है। मंगलवार को सामूहिक रूप से गवर्नमेंट प्रेस कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
Home /
मोटर साइकिल रैली निकालकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग
06 October, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment