फर्रुखाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते करीब डेढ़ वर्ष से बंद चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब सप्ताह में दो दिन खोले जाएंगे। इस दौरान क्षेत्र के सभी लाभार्थी बुलाए जाएंगे।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने चार अक्तूबर से सभी आंगनबाड़ी केंद्र सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को संचालित करने के आदेश दिए हैं। इन दिनों अवकाश होने पर इसके अगले कार्यदिवस में केंद्र खोला जाएगा। इसमें कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी आयु के लाभार्थियों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं को भी बुलाया जाएगा। बीमार, कुपोषित, कारोना संक्रमित व कंटेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों को केंद्र पर न बुलाने के आदेश दिए गए। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सप्ताह के अन्य दिनों में काम का रोस्टर भी लागू कर दिया गया है। विदित है कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 से आंगनबाड़ी केंद्र बंद चल रहे हैं। डीपीओ भारत प्रसाद ने बताया कि सप्ताह में दो दिन आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाएगा।
Home /
कोरोना संक्रमण के चलते सप्ताह में दो दिन खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
06 October, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment