25 November, 2021

खाते में धनराशि आने के बाद भी यूनिफॉर्म की खरीद न होने को बीएसए ने गंभीरता से लिया

 

फिरोजाबाद:-  खाते में धनराशि आने के बाद भी यूनिफॉर्म की खरीद न होने को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को ही उन्होंने इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।


जिले में एक लाख से ज्यादा अभिभावकों के खाते में धन राशि भेज दी है। इसके बाद भी अभी तक यूनिफॉर्म एवं जूते की खरीद नहीं हो सकी है। बच्चे चप्पल पहनकर जा रहे हैं तो स्वेटर भी नहीं हैं। बीएसए अंजलि अग्रवाल ने खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है वह अपने ब्लॉक के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर जल्द से जल्द यूनिफॉर्म की खरीद कराएं।

खाते में धनराशि आने के बाद भी यूनिफॉर्म की खरीद न होने को बीएसए ने गंभीरता से लिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: