लखनऊ। पुरानी पेंशन व भत्ते बहाल करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को
राज्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पांच दिसंबर तक मांगे
पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
डीएम
आवास के सामने स्थित बीएन सिंह प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन की अगुवाई कर
रहे संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एसपी तिवारी ने कहा कि
सरकार ने न तो पुरानी पेंशन बहाली पर कोई निर्णय लिया और न ही भत्ते बहाल
किए। समस्याओं के निस्तारण के बजाय सरकार कमेटी गठित कर टालने का प्रयास कर
रही है। उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर तक मांगे पूरी न हुई तो गांधी भवन
में होने वाले महासम्मेलन में अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा।
महासचिव आरके निगम ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए निजीकरण पर
रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
सुशील पांडेय, संयुक्त संयोजक विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष एससी
श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए
0 comments:
Post a Comment