प्रयागराज : जिले के 20 ब्लाकों की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हनुमत निकेतन सिविल लाइंस से नगर निगम तक वादा निभाओ पद यात्रा निकाली। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंची। यहां महापौर अभिलाषा गुप्ता की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता व सहायिका एसोसिएशन का जुलूस मंडल संरक्षक संतोष मिश्र व जिला
संरक्षक मौजी लाल रावत के नेतृत्व में निकला। कार्यालय पर अभिलाषा गुप्ता
बाहर आओ आंगनबाड़ी को न्याय दिलाओ, सरकार अपना वादा पूरा करे वर्ना गद्दी
छोड़ दे आदि नारे लगे। मंडल संरक्षक संतोष मिश्रा, जिला संरक्षक मौजी लाल
रावत और जिलाध्यक्ष सुशीला देवी ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को आंदोलन के
साथ खड़े और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
बुधवार
को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के लिए बुद्धि शुद्धि
यज्ञ करेंगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्याम सूरत पांडेय, श्यामा
द्विवेदी, सुशीला देवी, पुष्पा, शशि बाला, सुरूर फातिमा, सुशीला मिश्रा,
प्रभा देवी, सरिता देवी, राजकुमारी, विमला देवी आदि मौजूद रही।
0 comments:
Post a Comment