लखनऊ : ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इस दिशा में शुरुआत लखनऊ पब्लिक स्कूल ने की है।
स्कूल
ने अब दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। स्कूल
प्रशासन ने इसके लिए रविवार को ही अभिभावकों को मैसेज भी जारी कर दिए।
स्कूल तीन जनवरी से खुलेंगे। लखनऊ पब्लिक स्कूल की जानकीपुरम शाखा की ओर से
अभिभावकों को संदेश जारी कर कहा गया है कि महामारी से बचाव के कारण
कक्षाएं दो शिफ्ट में संचालित की जाएंगी। इसके तहत पहली पाली सुबह 8:15 से
11:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 12:15 से 03:30 तक। इसके तहत 50 फीसदी छात्र
प्रति शिफ्ट में रहेंगे। सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित होने पर
अभिभावकों को बच्चों की डायरी के माध्यम से अथवा फोन पर सूचना देनी होगी।
0 comments:
Post a Comment