लखनऊ।
बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपर मुख्य सचिव
गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को मुख्य सचिव आरके तिवारी
ने जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। इससे उम्मीद है कि शिक्षकों
की वाजिब समस्याओं का समाधान जल्द होगा। दरअसल, शिक्षकों की पदोन्नति, वेतन
विसंगति दूर करने, जिले के अंदर तबादले, पारस्परिक तबादले, पंचायत चुनाव
के दौरान कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षकों के आश्रितों को
लिपिक के पद पर नियुक्ति सहित अन्य मामले लंबित हैं। इन्हीं मांगों को पूरा
कराने के लिए शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी और पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर
तले मंगलवार को राजधानी में हुई महारैली में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल
हुए थे। महारैली के बाद मुख्य सचिव ने शिक्षकों व कर्मचारियों से जुड़े
मामलों की समीक्षा में कमेटी को जल्द रिपोर्ट जल्द पेश करने के निर्देश दिए
हैं। अवस्थी ने बताया कि कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। शिक्षक
संगठनों के प्रत्यावेदन पर विभागों से बात की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment