बीएड की फीस न मिलने से प्रदेश के 2350 स्वःवित्त पोषित महाविद्यालयों
के सामने भारी आर्थिक संकट खड़ा गया है। हालत यह है कि इन महाविद्यालयों
के लगभग 50 हजार शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। इन
महाविद्यालयों का प्रबंध तंत्र फीस न मिल पाने की वजह बता कर उन्हें
आश्वासन देता रहता है।
संयुक्त
बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय ने कराई थी।
प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन काउंसिलिंग के जरिए
विगत अक्तूबर में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। काउंसिलिंग में सीट
आवंटित होने पर प्रवेशार्थी को एक वर्ष की 51250 रुपये फीस लखनऊ
विश्वविद्यालय में ही जमा करनी पड़ती है। फीस जमा होने के बाद ही सीट लॉक
होती है। इसके बाद प्रवेशार्थी को संबंधित महाविद्यालय में जाकर प्रवेश
लेना होता है। महाविद्यालय में उसे कोई फीस नहीं देनी होती है। प्रवेश पाने
वाले महाविद्यालय की फीस बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उसे लौटाई
जाएगी। प्रदेश के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की आय का जरिया केवल फीस ही
होती है। इन महाविद्यालयों को सरकार से कोई वित्तीय मदद नहीं मिलती है।
0 comments:
Post a Comment