26 March, 2022

मिड-डे मील : उबलती दाल के भगौने में गिरे 10 परिषदीय छात्र झुलसे

 (कन्नौज)। शिक्षकों की अनदेखी के चलते मिड-डे मील के लिए हुई धक्कामुक्की में कंपोजिट स्कूल कुशलपुर्वा के करीब 10 छात्र उबलती हुई दाल के भगौने में जा गिरे। दो छात्र गंभीर रूप से झुलस गए। छात्रों को बचाने के प्रयास में दो रसोइया भी झुलसी हैं। परिषदीय स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं चल रही हैं।

पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पेपर होने के बाद छात्र-छात्राएं मिड-डे मील के लिए लाइन में लग गए। इसी दौरान धक्कामुक्की होने लगी। देखते ही देखते कई छात्र उबलती दाल के भगौने में जा गिरे। कक्षा पांच के छात्र योगेश (10) और अर्पित कुमार (10) अधिक झुलस गए। छात्रों को बचाने के प्रयास में रसोइया रेखा और अनीता भी झुलस गई। सभी को तालग्राम सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दोनों छात्रों को राजकीय मेडिकल कॉलेज, तिर्वा रेफर किया गया, मगर परिजन बच्चों को निजी चिकित्सक के यहां ले गए। छात्र योगेश के पिता श्याम सिंह ने कहा कि भोजन वितरण के दौरान कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था। इंचार्ज शिक्षक उरूज आलम का कहना है कि जल्दबाजी में धक्कामुक्की से बच्चे गिर गए।

मिड-डे मील : उबलती दाल के भगौने में गिरे 10 परिषदीय छात्र झुलसे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: