प्रयागराज : प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)-2021 भर्ती में चयन होने के बावजूद नियुक्ति न पाने वाले शिक्षक समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के समक्ष धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा है कि आश्वासन नहीं समायोजन चाहिए।
युवा
मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने समायोजन न होने के लिए चयन बोर्ड के अध्यक्ष पर
आरोप लगाया। कहा कि जब तक समायोजन नहीं होगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
मुख्यमंत्री को ट्वीट कर तत्काल हस्तक्षेप कर चयनित शिक्षकों के समायोजन के
लिए चयन बोर्ड के अध्यक्ष को आदेशित करने की मांग की है। धरने पर बैठे
सौरभ सिंह, शैलेंद्र, सीमा जायसवाल, नीरज, सरिता पटेल, सहित चयनित सैकड़ों
शिक्षकों के समर्थन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश
उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा संगठन पदाधिकारियों के साथ चयन बोर्ड पहुंचे। चयन
बोर्ड के सचिव नवल किशोर से कहा कि शासन और सरकार के उपेक्षात्मक रुख से
सैकड़ों शिक्षक आज विद्यालय में शिक्षा देने के बजाय सड़क पर बैठकर धरना
देने को मजबूर हैं।
0 comments:
Post a Comment