प्रयागराज प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक स्कूलों में 31 मार्च को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा
रिपोर्ट कार्ड में अंको की जगह ग्रेड दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के
सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से प्रोफार्मा जारी कर दिया गया है। प्राथमिक
स्कूलों में सवा दो करोड़ से अधिक बच्चों को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया
जाना है। रिपोर्ट कार्ड में 91 से 100 फीसदी तक अंक पाने वाले बच्चों को
'ए-1'रोड़ 81 से 90 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वालों को 'ए-2', 71 से 80
फीसदी तक अंक प्राप्त करने वालों को 'बी-1', 61 से 70 फीसदी तक अंक प्राप्त
करने वालों को बी-2', 51 से 60 फीसदी तक अंक प्राप्त करने पर सो 1 41 से
50 फीसदी तक अंक प्राप्त करने पर 'सी-2' और 33 से 40: फीसदी तक अंक प्राप्त
करने पर 'डी' ग्रेड मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment