अधिकांश क्षेत्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों (73 प्रतिशत) का मानना है कि कोविड-19 की किसी नई लहर का नियुक्ति की आगामी प्रक्रियाओं पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा।
देशभर में कोविड-19 के मामलों में जारी गिरावट के बीच 73 प्रतिशत उत्तरदाता यह मानते हैं कि संक्रमण की किसी नई लहर का किसी भी क्षेत्र की नियुक्ति प्रक्रिया पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। हालांकि जीनियस कंसल्टेंट्स के इस सर्वे में 27 प्रतिशत उत्तरदाता भविष्य के बारे में निश्चित नहीं थे। सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि 69 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं को वायरस के नए वैरिएंट के आने से नौकरी की असुरक्षा की भावना नहीं है। हालांकि लोग यह भी मानते हैं कि लाकडाउन जैसी स्थितियों में कारोबार पर असर दिख सकता है।
0 comments:
Post a Comment