फर्रुखाबाद : निर्वाचन ड्यूटी Duty में अनुपस्थित मिलने पर मुख्य
विकास अधिकारी के आदेश पर अनुपस्थित शिक्षकों का फरवरी माह का रोका गया
वेतन BSA जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बहाल कर दिया है। विधानसभा निर्वाचन
प्रशिक्षण का प्रथम चरण सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल school में 27 से 31
जनवरी तक चला था, जिसमेंr बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag के
अधिकतर शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग नहीं किया था। सीडीओ के
निर्देश पर दो फरवरी को बीएसए BSA ने अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों
का फरवरी माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश
दिए थे।
14
फरवरी को ब्लाक कमालगंज व मोहम्मदाबाद के अनुपस्थित शिक्षकों व
शिक्षामित्रों shikshamitra को छोड़कर अन्य किसी ब्लाक से स्पष्टीकरण नहीं
आए थे। 24 फरवरी को बीएसए BSA ने सभी विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों के
अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों का फरवरी माह का वेतन बहाल करने के
निर्देश दे दिए। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि पहले मोहम्मदाबाद और कमालगंज
ब्लाक के अनुपस्थित शिक्षकों के ही स्पष्टीकरण आए थे। बाद में अन्य
ब्लाकों के शिक्षकों ने भी स्पष्टीकरण दे दिया, जिसके चलते उनका भी फरवरी
माह का वेतन बहाल कर दिया गया।
0 comments:
Post a Comment