24 April, 2022

5 से 12 साल के बच्चों को टीके की तैयारी:योगी

 वाराणसी,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए सुरक्षाचक्र को मजबूत बनाया जा रहा है। अब पांच से 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी हो रही है। जिससे बड़ी आबादी वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकेगी।



शुक्रवार को राजातालाब के खजुरी स्थित आरएस वर्ल्ड स्कूल के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में धीरे-धीरे सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले बुजुर्गों के लिए वैक्सीन शुरू हुई, फिर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रबंध किया गया। इसके बाद 15 से 18 वर्ष के बीच के किशोरों को वैक्सीन लगाई गई। सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण ऑनलाइन कक्षाएं चलाई गईं। इसीलिए प्रदेश सरकार ने स्नातक के विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित किए हैं।

5 से 12 साल के बच्चों को टीके की तैयारी:योगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: