लखनऊ। बेसिक शिक्षा में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने
सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप
मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की।
अभ्यर्थियों
ने भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि
मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री दोनों ने स्पष्ट किया है कि मामला न्यायालय
में विचाराधीन है। निर्णय आने के बाद ही इस संबंध में उचित कदम उठाया
जाएगा। आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी एवं पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के संरक्षक
भास्कर सिंह यादव ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी को 27 प्रतिशत,
एससी वर्ग को 21 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है। कहा, जब तक
निष्पक्ष भर्ती नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
0 comments:
Post a Comment