लखीमपुर-खीरी,। स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने और एमडीएम न बनवाने
वाली इंचार्ज शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। शिक्षिका को इसी
ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा में उपस्थिति देने का निर्देश दिया
है।
साथ
ही पूरी जांच के लिए बीईओ मितौली रमेश चौधरी व डीसी एमडीएम ऋतुराज सिंह की
टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने
बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी नकहा ने निरीक्षण आख्या दी। इसमें बताया कि
प्राथमिक विद्यालय कटकुसमा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक गुंजन पुरवार
24 मार्च से पांच अप्रैल तक लगातार अनुपस्थित रही। 28 मार्च से चार अप्रैल
तक स्कूल में एमडीएम नहीं बनाया गया। स्कूल के स्टाफ ने बताया कि इंचार्ज
प्रधानाध्यापक अधिकतर आकस्मिक अवकाश पर रहती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने जब
एमडीएम न बनने और स्कूल से अनुपस्थित रहने पर फोन किया तो न तो वह स्कूल
आई और न ही कोई उत्तर दिया। स्कूल में कायाकल्प का काम भी अधूरा है। बीएसए
ने बताया कि एमडीएम संचालन न किए जाने, विद्यालय संचालन में सहयोग न करने,
विभागीय निर्देशों की अवहेलना, लापरवाही, कायाकल्प के कार्य पूरे न करने पर
इंचार्ज प्रधानाध्यापक गुंजन पुरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
गया है। निलंबन की अवधि में वह प्राथमिक विद्यालय लोनपुरवा में उपस्थिति
देंगी। इसका प्रमाणपत्र भी देना होगा। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी
मितौली रमेश चौधरी और डीसी एमडीएम की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी गई
है।
0 comments:
Post a Comment