कानपुर। आईटीआई में पढ़ रहे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी विभाग
के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स फॉलो करने होंगे। निदेशक प्रशिक्षण एवं
सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने यह आदेश जारी किया है।
उन्होंने
पत्र जारी कर निर्देश दिए कि विभाग की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए
यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में की गई पोस्टों को आम जन तक
पहुंचाना होगा। इससे संस्थान के कोसों के बारे में आमजन की जानकारी हो
सकेगी। पत्र में कहा गया है कि कुछ संस्थान ही सोशल मीडिया अकाउंट संचालित
कर रहे हैं।
आईटीआई की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने की पहल सभी को हर हाल में अकाउंट चनाना होगा।
पॉलिटेक्निक चलो अभियान 15 अप्रैल से
पॉलिटेक्निक
संस्थानों में दाखिले बढ़ाने के लिए 15 अप्रैल से पॉलिटेक्निक चलो अभियान
चलाया जाएगा। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र आनंद ने
बताया कि संस्थान के शिक्षक हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में जाकर छात्रों को
पॉलिटेक्निक में चलने वाले कोर्स और प्रशिक्षण के फायदे बताएंगे।
0 comments:
Post a Comment