संभल। नगर क्षेत्र में तिमरदास सराय स्थित बालक प्राथमिक विद्यालय में
तैनात सहायक अध्यापिका शाहीन सुल्ताना ने तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी पर
40 हजार रिश्वत लेकर भी एरियर न दिलवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने
मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
सहायक
अध्यापिका का कहना है कि उन्हें एक वर्ष पहले निलंबित कर दिया गया था। बाद
में रुपये लेकर बहाल कर दिया गया। जनवरी 2022 में एरियर दिलाने के लिए
तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी ने 70 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
10
जनवरी को 40 हजार रुपये रिश्वत देने पर भी एरियर निकलवाने की कार्रवाई
पूरी नहीं की इस बीच अधिकारी का दूसरे ब्लॉक क्षेत्र में तबादला हो गया। जब
40 हजार रुपये वापस मांगे तो फिर काम कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि
तीन महीने बाद भी न एरियर निकल सका, न ही वसूली गई रकम वापस मिली। खंड
शिक्षा अधिकारी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से दबाव बनवाना शुरू कर दिया
कर्मचारी कार्रवाई का हवाला देकर डरा रहे हैं। सहायक अध्यापिका का दावा है
कि खंड शिक्षा अधिकारी से रिश्वत की बातचीत का ऑडियो उनके पास है।
0 comments:
Post a Comment