28 January, 2014

प्रदेश के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है

प्रदेश के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 30 जनवरी अंतिम तिथि थी।

यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में लिया गया है। संगीत गायन एवं वादन में आवेदन करने वालों को संशोधन का भी मौका बोर्ड ने दिया है।

अभ्यर्थियों को संशोधन के लिए अलग से आवेदन नहीं करना है। वे एक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र देकर संशोधन करवा सकेंगे।

चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के 6598 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।

इसके लिए 30 जनवरी आखिरी तारीख रखी गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों से कई अभ्यर्थी अभी तक इसे देखते हुए बोर्ड ने अंतिम तिथि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। संगीत गायन और वादन दो अलग विषय होते हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने गायन और वादन का अलग से उल्लेख न करके केवल संगीत विषय लिख दिया है।  इसके लिए बोर्ड ने तय किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन नहीं करना होगा। वे अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं। वे एक सादे कागज पर बोर्ड के नाम प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उसमें वे स्पष्ट करेंगे कि वे संगीत गायन में परीक्षा देना चाहते हैं या फिर संगीत वादन में। इसी प्रत्यावेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा। आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की मांग उठ रही थी।

प्रदेश के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: