04 June, 2016

प्रवक्ता उर्दू एवं पाली का परिणाम घोषित

 प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती का वक्त आ गया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने प्रवक्ता भर्ती के फाइनल परिणाम घोषित करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को दो विषयों उर्दू एवं पाली के प्रवक्ताओं का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। जल्द ही भौतिक विज्ञान एवं संगीत वादन का भी परिणाम घोषित होगा। चयन बोर्ड सूबे के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरा करने को तत्पर है। इसीलिए पहले प्रवक्ता एवं स्नातक शिक्षक (टीजीटी-पीजीटी) 2013 के लंबित लिखित परीक्षा परिणाम घोषित हुए और उसके बाद प्रवक्ता पद का साक्षात्कार शुरू कराया गया। साक्षात्कार के दूसरे ही दिन चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया। यही नहीं इंटरव्यू में नए-नए निर्देशों कोडिंग सिस्टम एवं एवरेज मार्किंग व्यवस्था को अमल में लाया गया। अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को जारी हुए प्रवक्ता पाली के अंतिम परिणाम में दो एवं उर्दू में तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके बाद भौतिक विज्ञान एवं संगीत वादन का भी परिणाम जारी करेंगे। दूसरी ओर शुक्रवार को भौतिक विज्ञान, संगीत वादन एवं पाली के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिन भर चला। गठित सभी सात बोर्डो में अभ्यर्थी पहुंचे और उनके ज्ञान का परीक्षण हुआ। इसमें यह ध्यान रखा गया कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर न हो सके। यह इंटरव्यू देर शाम तक चला। अध्यक्ष की अगुवाई में चयन बोर्ड सदस्यों की बैठक हुई और अंतिम परिणाम जारी करने के निर्णय पर सभी ने मुहर लगा दी। अब शिक्षा व समाजशास्त्र की बारी : चयन बोर्ड में आगामी छह व सात जून को प्रवक्ता समाज शास्त्र एवं शिक्षा शास्त्र के उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा, जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
News Source-Dainik Jagran

प्रवक्ता उर्दू एवं पाली का परिणाम घोषित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: