उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में
15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 14 जून को होगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया हरहाल में पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को 25 जून तक
नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता वाले जिले
में काउंसलिंग के लिए बुलाने का फैसला किया गया है।
संबंध में सूचना जारी की गई है। इसमें
कहा गया है कि 15 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब
एनआईसी द्वारा उपलब्ध कराए गए बीएलएड एवं अन्य अभ्यर्थियों के डाटा के
आधार पर जिले में निर्धारित सीटों के सापेक्ष सूची तैयार कर इसे समाचार
पत्रों में शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा। चयन सूची में उसी जिले के लिए
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व
द्वितीय काउंसलिंग के अंतर्गत दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को 14
जून को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।
प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच हेतु काउंसलिंग 14 जून
को होगी। पूर्व में काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियाें, जिनके मूल
अभिलेख पहले से ही जिले में जमा हैं, उन्हें पुन: काउंसलिंग में शामिल
होने की आवश्यकता नहीं है। चयन सूची में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी
जिनके मूल अभिलेख जनपद में जमा करा लिए गए हैं, उनके मूल अभिलेख हर दशा में
15 जून तक वापस कर दिए जाएंगे, जिससे वह दूसरे जिले की काउंसलिंग में भाग
ले सकें। 14 जून को होने वाली काउंसलिंग में पद नहीं भरने की दशा में 21
जून को दोबारा काउंसलिंग होगी।
News Source-Amar Ujala
0 comments:
Post a Comment