31 July, 2014

शिक्षकों के खाली पद शीघ्र भरे जाएं

इलाहाबाद : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की घटती संख्या चिंता का सबब बन चुकी है। स्थिति यह है कि विद्यालयों में विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान व वाणिज्य के शिक्षकों का अभाव है, जिसके चलते छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। शिक्षकों की कमी से होने वाली दिक्कत को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (माशिसं) के पदाधिकारियों की सभा बुधवार को जिलाध्यक्ष जंगबहादुर सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को सरकार शीघ्र भरे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेशदत्त शर्मा, कुंजबिहारी मिश्र ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती की मांग की। डॉ. शैलेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद व अनय प्रताप सिंह ने नए शिक्षकों की भर्ती करने की मांग उठाई। डॉ. शैलेश ने शिक्षकों को पुरानी पेंशन, मुफ्त चिकित्सा, पुराने सृजित पदों पर भर्ती आदि पर प्रस्ताव पारित किया। संगठन पारित प्रस्ताव को पूरा कराने के लिए शासन पर दबाव बनाएगा।
News Source- Dainik Jagran

शिक्षकों के खाली पद शीघ्र भरे जाएं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: