24 July, 2014

शिक्षा सेवा चयन आयोग से दूसरे अफसर की भी छुट्टी

  • नीना श्रीवास्तव की जगह पीसीएस अफसर बना सचिव

लखनऊ (ब्यूरो)। उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग इलाहाबाद में साक्षात्कार का विरोध करने वाले अधिकारियों को एक-एक कर किनारे लगा दिया गया। शासन ने बुधवार को सचिव पद पर विभागीय अधिकारी नीना श्रीवास्तव के स्थान पर पीसीएस अफसर को तैनात कर दिया। शासन की यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
चयन आयोग में सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों के लिए चल रहे साक्षात्कार में विवाद है। सचिव नीना श्रीवास्तव और तत्कालीन उप सचिव सीएल चौरसिया ने साक्षात्कार का विरोध किया था। उनका विरोध इस बात पर था कि साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजने में नियम का पालन नहीं किया गया। इसे लेकर आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष आशाराम और सचिव व उप सचिव में ठन गई थी। आयोग के अध्यक्ष की मनमानी का मामला विधानमंडल के दोनों सदनों में भी गूंजा था। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली को सदन में आश्वासन देना पड़ा था कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उनके आश्वासन के चंद दिनों के बाद पहले उप सचिव और बाद में सचिव को हटा दिया गया। इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों में नाराजगी है। अधिकारी खुलकर तो कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन दबी जुबान में यह जरूर कह रहे हैं कि ऐसा ही रहा तो अधिकारी गलत कामों को नहीं रोक पाएंगे।
  • शिक्षा विभाग के तीन अधिकारी बदले                  News Source- Amar ujala

इस बीच, शिक्षा विभाग के तीन अफसरों के तबादले किए गए हैं। डायट मैनपुरी के वरिष्ठ प्रवक्ता रावेंद्र सिंह बघेल को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में विधि अधिकारी बनाया गया है। उप सचिव माध्यमिक शिक्षा इलाहाबाद रीता सिंह सह निरीक्षक आंग्ल भाषा लखनऊ तथा राजकीय इंटर कॉलेज अफजलगढ़ बिजनौर के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह को वहीं शाहपुर जमाल राजकीय इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया गया है। 

शिक्षा सेवा चयन आयोग से दूसरे अफसर की भी छुट्टी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: