24 July, 2014

बीटीसी की खाली करीब 6000 सीटों के लिए फिर काउंसलिंग कराई जाएगी


लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी की खाली करीब 6000 सीटों के लिए फिर काउंसलिंग कराई जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने रिक्त सीटों का ब्यौरा एकत्र करा लिया है। इसे जल्द ही एनआईसी को दे दिया जाएगा, जिससे काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सके। प्रदेश में मौजूदा समय 680 निजी BTC UP कॉलेज हैं। इस कॉलेजों में 34,000 सीटें हैं, लेकिन अभी तक सभी सीटें नहीं भर सकी हैं। 
News Source - Amar Ujala

बीटीसी की खाली करीब 6000 सीटों के लिए फिर काउंसलिंग कराई जाएगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: