08 August, 2014

2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता

इलाहाबाद - राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पहली बार 2011 में हुई में बिना बीएड परीक्षा पास किए सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में अपना फैसला दिया है। 
आरटीआई से मांगी गई जानकारी में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बीएड सत्र 2011-12 में शामिल वह अभ्यर्थी जो 2011 में टीईटी पास कर लिए थे, वह पूरी तरह से अर्ह हैं। आरटीई से जानकारी मांगने वाले इन अभ्यर्थियों ने 2011-2012 में 
बीएड परीक्षा में शामिल होने का हवाला देकर टीईटी के लिए आवेदन कर दिया था। इस दौरान बीएड का परिणाम आने से पहले ही टीईटी पास कर लिया। बीएड परिणाम बाद में आने के कारण टीईटी कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था।
News Source- Amar Ujala

2012 में बीएड और 2011 में टीईटी उत्तीर्ण को मिली मान्यता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: