- सचिव बोले, जल्द ही पात्रों को मिल जाएगा
- शिक्षा मित्रों ने आपत्ति जताते हुए आंदोलन की दी चेतावनी
प्राइमरी
स्कूलों में कार्यरत 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को चरणबद्ध तरीके से दो
वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देते हुए समायोजित किया जाना है। बेसिक शिक्षा
विभाग ने इसके आधार पर पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को 31 जुलाई तक
समायोजित करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया था। इसके बाद भी
प्रदेश के अधिकतर जिलों में समायोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। आदर्श
शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने
शासनादेश के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक
शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने दावा किया है कि
बलरामपुर, भदोही, बस्ती व कुशीनगर को छोड़कर अधिकतर जिलों में नियुक्ति
पत्र नहीं दिया गया। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश
अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने मांग की है कि शासन के आदेश का पालन न करने
वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश
शिक्षा मित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने 5
अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है।
News Source-AmarUjala
0 comments:
Post a Comment