05 August, 2014

दस हजार शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र

Ten thousand teachers appointment letter soonप्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 10,000 पदों के लिए हुई दो चरणों की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र शीघ्र देने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

दो बार हो चुकी है काउंसलिंग 


उन्होंने कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में 10,000 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए दो बार काउंसलिंग कराई जा चुकी है।

जांच के दौरान पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।

इसलिए अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन्हें सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र दे दिया जाए, ताकि इन्हें स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराया जा सके।

72,825 शिक्षक भर्ती की मेरिट 15 अगस्त के बाद

 

 सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग इस महीने के अंत तक होगी। इसके लिए मेरिट लिस्ट 15 अगस्त के बाद जारी की जाएगी।

इस मसले पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने एनआईसी के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की।

प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जब डाटा कंपाइल कराया तो इसमें कई गड़बड़ियां निकल आईं। इस पर आवेदकों से आपत्तियां मांगी गई थीं।

 New Source- Amar ujala

 

 

 

दस हजार शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: