14 November, 2014

गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की बाधा होगी दूर

गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की बाधा होगी दूर : नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द 

लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। सचिव एचएल गुप्ता ने परिषद के सचिव संजय सिन्हा को निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट में इस संबंध में विचाराधीन वाद में कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की अनुमति प्राप्त की जाए। विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षक पदों के लिए अब तक पांच चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बाद रिक्त पदों का ब्यौरा प्राप्त कर लिया जाए और यदि कुछ पद रिक्त हैं तो उसके लिए भी काउंसलिंग कराई जाए। 

 
 
































 News Source-Amar Ujala ,Hindustan






गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की बाधा होगी दूर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: