देर रात पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचकर अनशन समाप्त कराया
16प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर प्रदर्शन करने का किया है एलान
अधूरी रह गईं मांगें
नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे BTC व विशिष्ट
बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को पुलिस ने देर रात खदेड़ दिया। रात
करीब नौ बजे भारी संख्या में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अनशन तुड़वा
दिया। साथ ही हल्का बल प्रयोग कर टेंट उखाड़ लाठी फटकार सभी
प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला स्थल से बाहर निकाल दिया। नाराज
प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को फिर से आमरण अनशन का एलान किया है। 1बीटीसी व
विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की दस सदस्यीय कोर कमेटी के
आह्वान पर सुबह काफी संख्या में प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल में जमा
हुए। पूरे दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश
जताया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
भेजा। 1प्रदर्शनकारी मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, लेकिन जिला
प्रशासन ने शाम करीब सात बजे धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारी से धरना खत्म
करने की अपील की। काफी देर मशक्कत के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो
पुलिस ने देर रात हल्का बल प्रयोग कर सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन धरना
स्थल से बाहर खदेड़ा गया। कमेटी के सदस्य धर्मेद्र सिंह ने कहा कि छह अगस्त
को बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बाद
भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सरकार हमारी आवाज को कुचलने का काम
कर रही है। जबरन पुलिस द्वारा अनशन तुड़वाने से बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी
अभ्यर्थियों में सपा के प्रति काफी नाराजगी है। सदस्य क्रांति यादव ने कहा
कि प्रदेश में करीब पंद्रह हजार बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारी के दंश को ङोल
रहे हैं। प्रस्ताव का अनुमोदन होने के बाद अभी तक हमारी मांगों को पूरा
नहीं किया गया। अपनी नाराजगी जताते हुए सदस्य आशीष पांडेय ने कहा कि मांग
पूरी होने तक हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। आगामी सोमवार को फिर से
लक्ष्मण मेला स्थल में धरना दिया जाएगा। बीटीसी अभ्यर्थि मांगों के लिए
प्रतिबद्ध हैं।
News Source-Dainik Jagran
0 comments:
Post a Comment