14 November, 2014

टीईटी पास अभ्यर्थियों को शीध्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र

सरकार ने 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कराकर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।1बेसिक शिक्षा सचिव हीरा लाल गुप्ता ने गुरुवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को प्रमाण पत्रों की जांच कराने के आदेश जारी कर दिया। गुप्ता ने इससे पूर्व एससीइआरटी के निदेशक को 15 और 17 नवंबर को सभी डायट प्राचार्यो की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अब तक के दो चरण की कांउसिंलिंग में 45790 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। बाकी 30035 पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई।1हाई कोर्ट से अनुमति लेने का निर्देश : उधर, शासन ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से हाईकोर्ट को पूरी रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया है। शासन ने संजय सिन्हा से कहा है कि हाई कोर्ट से अनुमति मिलते ही विज्ञान-गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी शुरू करें।


 News Source-Dainik Jagran

टीईटी पास अभ्यर्थियों को शीध्र मिलेंगे नियुक्ति पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: