19 February, 2015

कौशल विकास मिशन में मिलेगा टैबलेट और भत्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना में प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को अब टैबलेट और भत्ता भी मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (डीडीयूजीकेवीवाई) करने के साथ ही कुछ अन्य बदलाव किए हैं। इसके लिए उप्र कौशल विकास मिशन को आवश्यक निर्देश भी दिए जा चुके हैं। बदलाव का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को मिलेगा।
प्रदेश में मिशन की निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि एनआरएलएम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान प्रदेश में लगभग एक लाख, 70 हजार अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। यह योजना ग्राम विकास मंत्रालय के अधीन है। केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार इन सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद इसे वापस ले लिया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण केंद्रों को अभी तक दो अभ्यर्थियों के लिए एक कम्प्यूटर की व्यवस्था करनी होती थी, लेकिन अब प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अलग कम्प्यूटर देना होगा।
निदेशक ने बताया कि नए वित्त वर्ष से भत्ता देने की व्यवस्था शुरू हो रही है। एनआरएलएम योजना में प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 100 रुपये भत्ता देने की तैयारी है। यह धन अभ्यर्थियों के आने जाने और आवासीय खर्च के लिए दिया जाएगा।

News Source -Amar Ujala

कौशल विकास मिशन में मिलेगा टैबलेट और भत्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: