लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों के खाली चल रहे 215 पदों में से
106 की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन
फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख सात सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं ने
लंबे वर्षो से चल आ रहे 52 शिक्षकों के विवाद में पड़ना उचित नहीं समझा।
उसने इन सभी शिक्षकों के पदों को छोड़कर बड़ी सावधानी के साथ संशोधित
शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। 1बीते साल निकाले गए विज्ञापन में
इन शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उसके बाद भर्ती प्रक्रिया ही रूक गई
थी। मगर इस पर कदम फूंक फूंककर रख रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर
106 शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन जारी कर दिया। इसमें
प्रोफेसर के 21 पद, एसोशिएट प्रोफेसर के 34 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 51
पद हैं। इसमें सबसे बड़ी सावधानी यह बरती गई है कि वर्ष 2004-05 में भर्ती
किए गए 52 शिक्षकों के पदों को नहीं छुआ गया है। दरअसल उस समय तत्कालीन
कुलपति ने इन सभी शिक्षकों को भर्ती किया था, लेकिन शासन ने इस पर अडं़गा
लगा दिया था। जिसके बाद अब मामला कोर्ट में चल रहा है। फिलहाल यह सभी
शिक्षक अपने-अपने विभागों में पूर्णकालिक शिक्षकों की तरह ही वेतनमान पा
रहे हैं। ऐसे में जिन-जिन विभागों में यह शिक्षक पढ़ा रहे हैं उनके लिए
सीटें छोड़ते हुए यह विज्ञापन जारी किया गया है। बीते साल मार्च में
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा मूल्यांकन के लिए
शिक्षकों के भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था उसमें इन 52 शिक्षकों में
से कई के पदों को शामिल कर लिया गया था। उदाहरण के तौर पर रसायन विज्ञान
में शिक्षकों की भर्ती के लिए सामान्य का एक पद और एससी व ओबीसी के तीन-तीन
पद विज्ञापित किए गए हैं अब अगर इसे देखे तो आरक्षण पर सवाल उठा सकता है
लेकिन यहां पर करीब चार पदों पर वह शिक्षक काम कर रहे हैं जो कि 52
शिक्षकों में शामिल हैं। इसी तरह कॉमर्स में भी सामान्य की एक और एससी व
ओबीसी की दो-दो हैं तो यहां भी एक सीट विवाद से बचने को छोड़ा गया है। के
प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय कहते हैं कि अभी 106 शिक्षकों के पदों पर भर्ती
होगी। हमने 52 शिक्षक जहां जिस विभाग में पढ़ा रहे हैं उनके लिए सीट छोड़
दी है, इस पर आगे निर्णय होगा। अभी एक हफ्ते पहले ने करीब 124 शिक्षकों के
भर्ती के लिए विज्ञापन तैयार किया था इस पर आपत्तियां लेने के बाद अब उसने
सिर्फ 106 शिक्षकों की भर्ती के लिए फाइनल विज्ञापन जारी किया है।
News Source-Dainik Jagran
0 comments:
Post a Comment