माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार टीजीटी-पीजीटी 2013 का परीक्षा
परिणाम जारी किया है। चयन बोर्ड ने तय तिथि से दो दिन पहले ही चार विषयों
के परिणाम जारी कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि चार विषयों के परिणाम अगले
हफ्ते जारी होंगे। यह सिलसिला सारे परिणाम आने तक जारी रहेगा। चयन बोर्ड
ने जनवरी 2015 में टीजीटी (स्नातक शिक्षक) व पीजीटी (प्रवक्ता) 2013 की
परीक्षा कराई थी। बोर्ड ने जल्द ही परिणाम जारी करने का एलान भी किया था,
लेकिन इसी बीच बोर्ड अध्यक्ष के बदलने एवं सदस्यों के अधिकार सीज होने पर
परिणाम जारी करने को लेकर ऊहापोह रहा। प्रतिभागी छात्रों ने जुलाई माह में
एवं बीते मंगलवार को बोर्ड कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया था। बोर्ड के
अध्यक्ष डा. सानिल कुमार ने युवाओं को आश्वस्त किया था कि बोर्ड की सदस्य
संख्या कम होने के बाद भी परीक्षा परिणाम जारी करने में कोई दिक्कत नहीं
है। इसलिए 21 अगस्त से परिणाम जारी होना शुरू हो जाएंगे। बोर्ड ने बुधवार
को ही चार विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड के सचिव जितेंद्र
कुमार ने बताया कि कृषि का टीजीटी एवं पीजीटी, समाज शास्त्र व
शिक्षाशास्त्र का पीजीटी का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसे युवा बोर्ड
कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर या फिर चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते
हैं। सचिव ने बताया कि अगले हफ्ते फिर चार विषयों के परिणाम जारी होंगे।
News Source-Dainik Jagran
0 comments:
Post a Comment