28 September, 2015

काउंसिलिंग में प्राइवेट कॉलेजों की सीटें भरना मुश्किल

 बीटीसी 2014 की काउंसिलिंग में प्राइवेट कॉलेजों की सीटें भरना मुश्किल हो रहा है। रविवार को काउंसिलिंग में एक हजार अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए बुलाया गया लेकिन इसमें से केवल 246 ने ही दाखिला लिया। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य ललिता प्रदीप ने बताया कि काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की बेरूखी के कारण मेरिट नीचे जाने की उम्मीद है। 1रविवार को डायट पर बीटीसी 2014 की प्रवेश काउंसिलिंग में विज्ञान व कला वर्ग में महिला श्रेणी की काउंसिलिंग थी। इसमें कला वर्ग में महिलाओं की श्रेणी में कुल 96 ने दाखिला लिया। इसमें सामान्य श्रेणी में 47, ओबीसी में 20 व एससी में 26 और एससी श्रेणी में तीन अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। वहीं कला वर्ग में महिला श्रेणी की काउंसिलिंग में कुल 123 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। इसमें सामान्य श्रेणी में 40, ओबीसी में 49, एससी में 33, एसटी में एक और विशेष आरक्षण श्रेणी में 27 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। इस तरह काउंसिलिंग में कुल 246 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। बीटीसी 2014 के तहत प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों का टोटा है।
News Source-Dainik Jagran

काउंसिलिंग में प्राइवेट कॉलेजों की सीटें भरना मुश्किल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: