09 October, 2015

अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे

अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। बीटीसी-2015 में प्रवेश के लिए आवेदन का समय घोषित कर दिया गया है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बीटीसी-2015 में प्रवेश के लिए जनवरी 2016 में आवेदन मांगे जाएंगे। बीटीसी 2015 में प्रवेश के लिए निजी कॉलेजों की संख्या में 200 की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
 प्रदेश के 71 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और 700 से अधिक निजी बीटीसी कॉलेजों में बीटीसी-2014 प्रशिक्षण के लिए इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
 वहीं, उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2015) का इंतजार कर रहे बीटीसी एवं बीएड पास अभ्यर्थियों के लिए भी अच्छी खबर है।
 परीक्षा नियामक की ओर से टीईटी-2015 के लिए आवेदन नवंबर में और परीक्षा दिसंबर में कराए जाने की तैयारी है।उत्तर प्रदेश शासन की अनुमति के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से टीईटी 2015 की तैयारी शुरू हो गई।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि टीईटी में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन करने की उम्मीद है।
नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जिले के शिक्षाधिकारियों से वार्ता करके परीक्षा के लिए केंद्र अधिग्रहित करने की तैयारी चल रही है। 
News Source-Amar Ujala 

अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: