21 January, 2017

टीईटी 2016 की संशोधित उत्तरकुंजी जारी

टीईटी 2016 की संशोधित उत्तरकुंजी जारी
शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी TET 2016 की संशोधित उत्तरकुंजी शुक्रवार को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। यह संशोधित उत्तर कुंजी 31 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। यूपी की टीईटी 2016 बीते 19 दिसंबर को प्रदेश भर के 858 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इसमें साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों में से 92 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उसके बाद से उत्तरमाला जारी होने की राह देखी जा रही थी। बीते 27 दिसंबर को नई परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव सुत्ता सिंह ने उत्तर कुंजी जारी करने का एलान किया। साथ ही अभ्यर्थियों से 28 दिसंबर से आपत्तियां भी ई-मेल पर मांगी। यह सिलसिला दो जनवरी शाम छह बजे तक चला। सचिव ने बताया कि निर्धारित शर्तो के अधीन तय समय सीमा में जो आपत्तियां मिली उसका विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराया गया। उसके बाद संशोधित उत्तरकुंजी फिर वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब यह 31 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। jagran

टीईटी 2016 की संशोधित उत्तरकुंजी जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: