23 February, 2017

शिक्षा मित्रों और अन्य शिक्षकों की भर्ती के मामले की सुनवाई कर रहे तीनों जजों की पीठ से एक जज हटे, पीठ ने पुरे मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा

शिक्षा मित्रों के मामले की सुनवाई से जज हटे शिक्षा मित्रों और अन्य शिक्षकों की भर्ती के मामले की सुनवाई कर रहे तीनों जजों की पीठ से एक जज हटे, पीठ ने पुरे मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा।

उत्तर प्रदेश में चल रही  सहायक शिक्षक के रूप में स्कूलों  में नियुक्ति तथा टी.ई.टी.विवाद में सुप्रीम कोर्ट की तान जजों की पीठ ने  सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।जब यह मामला इन तीनों जजों जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविल्कर तथा जस्टिस एमएम शांतागौडर की पीठ के सामने सुनवाई के लिए आया तो पीठ ने अपने आप को इस मामले से हटा लिया और खा की इस माले को किसी और बेंच के समक्ष लगाया जाये।

 इस पीठ के एक जज एएम खानविल्कर ने खा की वे इस मामले को नही सुनेंगे।इसके बाद इस मामले को पीठ ने मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया है।अब इस मामले को पर निरयण आने में समय लगेगा क्योंकि यह मामला अब किसी अन्य बेंच के सामने लगेगा तब कहीँ जाकर इस पर कोई फैसला आएगा।

जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ इस मामले को पिछले दो वर्षों से लगातार सुन रही है। इस पीठ में अब जस्टिस  एएम खानविल्कर बी आ गए थे और बुद्धवार को यह मामला उनके समक्ष पहली बार आया था, और उन्होंने मामले को सुनने के बाद इससे हटने का निर्णय लिया और किसी अन्य बेंच के समक्ष इस मामले को भेजने को कहा है।
A Judge turned away from the bench of the three judges who were hearing the case of recruitment of Shikshaa Mitron and other teachers, the bench sent the entire case to the Chief Justice.

शिक्षा मित्रों और अन्य शिक्षकों की भर्ती के मामले की सुनवाई कर रहे तीनों जजों की पीठ से एक जज हटे, पीठ ने पुरे मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: