06 February, 2017

मुसीबत में यूपी के पांच ‌लाख शिक्षक: न बजट, न सॉफ्टवेयर, कैसे मिले तनख्वाह No Salary For Teachers In Uttar Pradesh

मुसीबत में यूपी के पांच ‌लाख शिक्षक: न बजट, न सॉफ्टवेयर, कैसे मिले तनख्वाह

 चुनावी माहौल में बेसिक शिक्षा परिषद के पांच लाख शिक्षक मुसीबत में फंस गए हैं। उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन देने के लिए न तो बजट है और न ही इसके निर्धारण के लिए अभी तक सॉफ्टवेयर तैयार हुआ है। नतीजतन, उन्हें अभी तक जनवरी का वेतन नहीं मिल सका है।

 प्रदेश के 1.58 लाख बेसिक स्कूलों में करीब पांच लाख शिक्षक पढ़ाते हैं। राज्य सरकार ने जनवरी से इनका भी सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन फिक्स करने का निर्देश दिया था, पर इसके लिए परिषद के वित्त विभाग ने समय रहते राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से सॉफ्टवेयर ही तैयार नहीं कराया।
 इतना ही नहीं वेतन मद में बजट कम होने की सूचना भी समय रहते शासन को नहीं दी। नतीजतन, प्रदेश के अधिकतर जिलों में वेतन नहीं बंट पाया है।

वेतन मिलते ही खातों में पहुंचा दिया जाएगा

  इस पर बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा का कहना है कि शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ जिलों में बजट कम पड़ गया था।
शासन से बजट की डिमांड की गई है, जिसके मिलते ही वेतन खातों में पहुंच जाएगा। सातवें वेतमान के अनुसार वेतन फिक्स करने के लिए एनआईसी से सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। बहुत जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
News Source-Amar Ujala

मुसीबत में यूपी के पांच ‌लाख शिक्षक: न बजट, न सॉफ्टवेयर, कैसे मिले तनख्वाह No Salary For Teachers In Uttar Pradesh Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: