एकेडेमिक भर्ती पर 19 मई को होगी सुनवाई
सहायक
शिक्षकों की एकेडेमिक भर्ती के मामले में कोर्ट 19 मई से सुनवाई करेगा। ये
मामला 90000 सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा है। इनकी भर्ती हाईस्कूल
इंटरमीडिए और स्नातक में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर हुई थी।
- See more at: http://www.jagran.com/news/national-shiksha-mitra-hearing-in-supreme-court-16044047.html#sthash.zBSv77jP.dpuf
एकेडेमिक भर्ती पर 19 मई को होगी सुनवाई
सहायक
शिक्षकों की एकेडेमिक भर्ती के मामले में कोर्ट 19 मई से सुनवाई करेगा। ये
मामला 90000 सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा है। इनकी भर्ती हाईस्कूल
इंटरमीडिए और स्नातक में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर हुई थी।
- See more at: http://www.jagran.com/news/national-shiksha-mitra-hearing-in-supreme-court-16044047.html#sthash.zBSv77jP.dpufजस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने पुरानी बातें को न दोहराने और संक्षिप्त रूप में बहस कोआगे बढ़ाने की बात कही गयी और शिक्षामित्रों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी चाही।
जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ शिक्षामित्र समायोजन मामले की सुनवाई पूरी करने के मूड में और सभी पक्षों को मौका देकर सुनने का प्रयास।
शिक्षामित्रों के बकीलों ने न्यायपीठ शिक्षामित्रों के लिए राहत की मांगी टेट पास शिक्षामित्रों के वकील ने योग्यता के आधार पर मांगी राहत।
शिक्षामित्रों के समायोजन पर RTE व NCTE रूल्स रेगुलेशंस पर बहस हुई।
शिक्षामित्रों समायोजन के फैसले को सुनाए जाने की संभावना के चलते सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता, हाई एलर्ट मॉड में सुरक्षाबल कोर्टरूम में केवल अधिवक्ता ही मौजूद रहे।
यूपी शिक्षामित्रों समायोजन मामले की सुनबाई आज 17 मई को कोर्ट नम्बर 5 में शाम 4:10 बजे से हुई
न्यायमू्र्ति आदर्श कुमार गोयल व न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने यूपी शिक्षामित्रों समायोजन मामले की सुनबाई की
ये था मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन 2015 में निरस्त कर दिया था जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। अभी तक 1,32,000 शिक्षामित्र सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित हो चुके हैं। इस मामले में कानूनी मुद्दा योग्यता मानदंडों को लेकर फंसा है।
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अनिल यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और फैसला उनके पक्ष में ही होगा। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट परिसर में चारों ओर शिक्षामित्र नजर आ रहे थे। उन्हें नियंत्रण में करने के लिए विशेष पुलिस बल लगाए गए थे।
एकेडेमिक भर्ती पर 19 मई को होगी सुनवाई
सहायक शिक्षकों की एकेडेमिक भर्ती के मामले में कोर्ट 19 मई से सुनवाई करेगा। ये मामला 90000 सहायक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ा है। इनकी भर्ती हाईस्कूल इंटरमीडिए और स्नातक में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर हुई थी।
0 comments:
Post a Comment