
केन्द्र व प्रदेश सरकार समायोजित शिक्षकों के साथ: एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में आठ व नौ मई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बारे में विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि कोर्ट में मजबूती से समायोजित शिक्षकों का पक्ष रखने के लिए नामी गिरामी अधिवक्ताओं का पैनल खड़ा किया जाएगा। जिला महामंत्री प्रदीप यादव ने कहा कि संगठन समायोजित शिक्षकों के लिए आरपार का संघर्ष करता रहेगा। सुप्रीम कोर्ट में भी मजबूती से पक्ष रखने की तैयारी बनाई गई है। मीडिया प्रभारी सुतीक्ष्ण तिवारी ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार समायोजित शिक्षकों का पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपने अधिकारयों को लगाया है।
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सोमवार व मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाले मुकदमें की सुनवाई के बारे में चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने कहा कि समायोजित शिक्षकों को निराश व हताश होने की जरूरत नहीं है। समायोजित शिक्षकों का समयोजन केन्द्र व प्रदेश सरकार के मानक के अनुसार हुआ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में संगठन की ओर से मजबूत दलील के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को खड़ा गया जाएगा। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट समायोजित शिक्षकों के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय देगा। यहां पर प्रमोद दूबे, अवधेश पाण्डेय, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, रामबरन शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment