12 June, 2017

केवल 19 मिनट लेट हो सकेंगे गुरुजी

अलीगढ़ : कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए अब केवल 19 मिनट मिलेंगे। इस से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के गायब रहने के रवैये पर अब लगाम कसने की तैयारी की गई है। इस योजना के तहत, स्कूल खुलने के बाद 19 मिनट तक शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपनी हाजिरी बायोमीटिक मशीन में दर्ज करने की छूट होगी। मगर, 20 मिनट देर होते ही उनकी उपस्थिति मान्य नहीं होगी। इसके साथ ही अवकाश होने के बाद मशीन में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पांच मिनट ही मिलेंगे।
अवकाश होने के बाद पांच मिनट तक उपस्थिति मशीन में दर्ज न कराने पर भी उनकी उपस्थिति मान्य नहीं होगी। ऐसे शिक्षक जो स्कूल देर से पहुंचते हैं और अवकाश होने के पहले ही घर निकल लेते हैं, उन पर शिकंजा कस जाएगा। यह जुलाई के पहले सप्ताह से ही हर स्कूल में लागू करने के शासन के निर्देश हैं। अफसरों ने बताया कि उपस्थिति दर्ज न होने वाले दिन शिक्षक पर उस दिन का वेतन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी।

स्कूलों में लगेंगी मशीन : सरकारी स्कूलों में बायोमीटिक मशीन लगाने का काम जुलाई में स्कूल खुलते ही शुरू कराया जाएगा। सभी स्कूलों में बायोमीटिक मशीन लगाना अनिवार्य किया गया है। जिले में 2509 सरकारी स्कूल हैं।

केवल 19 मिनट लेट हो सकेंगे गुरुजी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: