अब माताएं परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शुद्ध सब्जी व
खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएंगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को काम देने और
बच्चों को शुद्ध खाना के लिए नई पहल की गई है।
इसके लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। समूह
की महिलाओं द्वारा तैयार की गई सब्जियों को समय से पूरी बिक्री के लिए
मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन ने मध्याह्न्
भोजन प्राधिकरण के निदेशक को पत्र लिखा था और उसी पर निदेशक ने हरदोई समेत
योजना में शामिल अन्य जिलों को पत्र भेजा है। इसमें हरदोई के अहिरोरी को
शामिल किया गया है। ब्लाक अहिरोरी के सात गांवों में तीन प्रेरणा पोषक
वाटिका और 24 किचन गार्डेन संचालित हैं। इनसे अब ब्लाक के विद्यालयों को
मौसमी सब्जियां और खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाएं
प्रदेश के 12 जिलों में शुरू हो रही इस योजना में हरदोई को
भी शामिल किया गया है। इसमें अहिरोरी विकास खंड में प्रेरणा पोषक वाटिका
एवं महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना के तहत खेतीबाड़ी कर रही समूह की
महिलाओं को यह काम दिया जाएगा। प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रेरणा पोषक
वाटिका एवं महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के माध्यम से समूह की महिलाओं
को कृषि आधारित व्यवसाय कराया जा रहा है, जिससे की वह अपने परिवार के
सदस्यों के सहयोग से अधिक से अधिक आय का सृजन कर सकें। प्रेरणा पोषक वाटिका
के अंर्तगत महिलाओं द्वारा लगभग 710 स्वायर फुट क्षेत्रफल में विभिन्न
प्रकार की मौसमी सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे कि वहां अपने
परिवार एवं अन्य सदस्यों को पोषणयुक्त सब्जियां उपलब्ध करा सकें। इसके
अतिरिक्त महिला सशक्तीकरण परियोजना अंर्तगत समूह की महिलाएं सतत कृषि
प्रक्रिया जानकर कृषि व्यवसाय को अपनाए हुए हैं, जिससे कि कृषि लागत में
कमी एवं उत्पादन में वृद्धि हो रही है।
0 comments:
Post a Comment