इलाहाबाद : डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) या पूर्व
में बीटीसी पाठ्यक्रम में 2016 सत्र में प्रवेश के लिए 5,80,202
अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रदेश के 63 डायट में डीएलएड की 10500 और
1422 निजी कॉलेजों में 71100 कुल 81600 सीटें हैं। इस लिहाज से एक सीट पर
प्रवेश के लिए सात दावेदार हैं।
डीएलएड में दाखिले के लिए 14 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए
थे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तीन जुलाई की शाम छह बजे तक हुए और फीस जमा करने की
आखिरी तारीख पांच जुलाई थी। बुधवार की शाम तक 580202 अभ्यर्थियों ने फीस
जमा कर दी थी। चूंकि फीस देर तक जमा हुई इसलिए आवेदकों की संख्या में
मामूली अंतर हो सकता है। कुल 667282 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 10 से 13 जुलाई की शाम 6 बजे तक अवसर दिया
जाएगाHome / / डीएलएड में एक सीट पर सात दावेदार, 5.8 लाख से ज्यादा हुए आवेदन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment