24 October, 2017

शिक्षामित्र अब टीईटी परीक्षा पर दर्ज करेंगे आपत्ति, 10 अंक के वेटेज की रखेंगे मांग

आगरा। टीईटी परीक्षा 2017 मुश्किल में पड़ सकती है। कारण है कि Shikshamitra और अभ्यर्थियों ने गूगल और निजी शिक्षण संस्थानों से सभी प्रश्नों के उत्तर खोजे। इसमें एससी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लगभग पांच सौ शिक्षामित्र ऐसे सामने आए हैं, जिन्हें उत्तीर्ण होने के लिए पांच से सात अंकों की दरकार है। ऐसे शिक्षामित्र और अभ्यर्थियों ने सरकार की ओर से जारी हुई टीईटी कट आॅफ में छह प्रश्नों के उत्तर गलत होने का दावा किया है। साथ ही 23 अक्टूबर से पहले अपनी आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है।

शिक्षामित्र अब टीईटी परीक्षा पर दर्ज करेंगे आपत्ति, 10 अंक के वेटेज की रखेंगे मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: