12460 शिक्षक भर्ती: अगर ग्रेडिंग केस नयी भर्ती आने के पहले डिस्पोज न
हुआ तो 12460 भर्ती रद्द होने से कोई नहीं बचा सकता: अनिल मौर्या का दावा,
कुछ कारण हैं संक्षेप मे बता रहा
3. अगर डबल बेंच में केस समय रहते डिस्पोज न हुआ तो सरकार कोर्ट में रिफिक्स के नाम पर 12460 भर्ती रद्द कर देगी और कोर्ट से बोलेगी हम इन लोगों को ग्रेडिंग मुद्दे के विवाद को हटा कर एक बड़ी भर्ती दे रहें हैं और इनके 12460 भर्ती के आवेदन की फीस रशीद से ही इन्हे नयी भर्ती में आवेदन की छूट दे रहें है और हम 12460 को रद्द कर रहें है।
(इस मामले में कोर्ट भी कुछ न कर सकेगी।)
4. अगर कोर्ट ने सरकार को रिफिक्स करने को बोला तो भी सरकार भर्ती रद्द कर देगी क्योंकी उसे 12460 पुराने नियम से करनी नहीं है उसे भर्ती अपने नियम यानी परीक्षा करवा कर करनी है।
5. सरकार को नयी भर्ती करनी है जैसे ही सरकार नयी भर्ती का शासनादेश जारी करेगी 12460 रद्द कर देगी क्योकी सरकार की नयी भर्ती नयी नियमावली और क्लाज 14(3) में परीक्षा का प्रावधान होगा,जो की 12460 मे नहीं है और एक साथ दो भर्तीयाँ अलग अलग नियमावली से नहीं हो सकती, चूंकि 12460 पुरानी नियमावली पर है इसलिए सरकार इसे रद्द कर नयी नियमावली से नयी भर्ती करेगी।
6. राज्य सरकार के पास नियुक्ति पत्र वितरित करने से पहले तक भर्ती रद्द करने का अधिकार है और कोर्ट भी इसमें कुछ नही कर सकती,,।सरकार ग्रेडिंग के विवाद को खत्म करके तुरंत नयी और बड़ी भर्ती दे रही है इसलिए कोर्ट भी इससे सहमत होगी की जब 12460 की जगह 68000 पद मिल रहें है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
7. कोई 12460 को 72825 से जोड़ कर न देखे 72825 में राज्य सरकार ने अपने मन से ही भर्ती रद्द कर पुनः 72825 पदों पर भर्ती नये नियम पर निकाली थी जिससे वहाँ जिनका चयन टीईटी से हो रहा था पर ऐकेडमिक से नहीं वो लोग कोर्ट गये थे अगर वही सरकार 72825 का 5 गुना भर्ती दे देती तो कोई विवाद ही न होता सबका हो भी जाता और कोर्ट भी सहमत होती, पर यहाँ सरकार ने स्वंय कुछ नहीं कहा उसे सिंगल बेंच ने कहा नया फार्मूला लगाने को तो सरकार ने नया फार्मूला लगा कर 12460 की लगभग 6 गुना बड़ी भर्ती दे रही है इसलिए इसे 72825 से तौलना बेवकूफी होगी।
मेरे हिसाब से 12460 को दोनो पक्षों को मिलकर पूरा करवा लेना चाहिए क्योकी अगर 12460 पूरी होगी तो बीटीसी को 12000+68000= 80000 भर्ती मिलेगी। और सबसे बड़ी बात 68000 भर्ती जिसमें परीक्षा भी होगी उसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों का 12460 लोगों से कॉम्पिटिशन कम हो जाएगा। और 68000 में 12460 लोगों का न होना बहुत मायने रखता है लोग 0.1 से बाहर हुए है यहाँ तो बात 12460 लोगों की है।।
और तो और अभी सूत्रों के हवाले से जो ख़बर प्राप्त हो रही है उसमे जो लखित परीक्षा का पेपर होगा उसमें भी कुछ % अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा नहीं तो आप फेल माने जायेंगें और जिस हिसाब से परीक्षा का पैटर्न है मुझे तो यह लग रहा है अगर परीक्षा कुछ अंको की क्वालिफाइंग हुई तो 68000 में से 40000 पद भरने भी मुश्किल हो जायेंगे।
बाकी सब अपने हिसाब से काम करने को स्वतंत्र हैं,हाँ इतना जरूर कहूँगा अगर 12460 भर्ती रद्द होती है तो ग्रेडिंग केस करने वालों का चयन होने की संभावनाएं खत्म है जब 15000+16448 में न हुआ और 12460 रद्द हो गयी तो 68000 मे 13/14 बैच के साथ और मेरिट और परीक्षा दोनो के साथ फाइट सम्भव नहीं, (कुछ मेधावी लोगों चयन हो सकता है पर वो कुछ ही होंगे)
आगे आप केस करने वालों और पैरवीकार जाने,
नोट – इस पोस्ट पर कोई भी सवाल जवाब न करें क्योंकि जवाब देने का समय नहीं है, मेरे स्वंय के विचार थे जो मैने रखें है कोई इससे सहमत या असहमत हो सकता है जो असहमत हैं उनको समय के साथ जवाब मिल जाएगा और वो आज न सही कुछ समय बाद अवश्य सहमत होंगे,
ईश्वर सबका भला करें
जै श्री कृष्ण
आपका
अनिल मौर्या
- बीजेपी सरकार 12460 (सपा की भर्ती) करना नहीं चाहती।
3. अगर डबल बेंच में केस समय रहते डिस्पोज न हुआ तो सरकार कोर्ट में रिफिक्स के नाम पर 12460 भर्ती रद्द कर देगी और कोर्ट से बोलेगी हम इन लोगों को ग्रेडिंग मुद्दे के विवाद को हटा कर एक बड़ी भर्ती दे रहें हैं और इनके 12460 भर्ती के आवेदन की फीस रशीद से ही इन्हे नयी भर्ती में आवेदन की छूट दे रहें है और हम 12460 को रद्द कर रहें है।
(इस मामले में कोर्ट भी कुछ न कर सकेगी।)
4. अगर कोर्ट ने सरकार को रिफिक्स करने को बोला तो भी सरकार भर्ती रद्द कर देगी क्योंकी उसे 12460 पुराने नियम से करनी नहीं है उसे भर्ती अपने नियम यानी परीक्षा करवा कर करनी है।
5. सरकार को नयी भर्ती करनी है जैसे ही सरकार नयी भर्ती का शासनादेश जारी करेगी 12460 रद्द कर देगी क्योकी सरकार की नयी भर्ती नयी नियमावली और क्लाज 14(3) में परीक्षा का प्रावधान होगा,जो की 12460 मे नहीं है और एक साथ दो भर्तीयाँ अलग अलग नियमावली से नहीं हो सकती, चूंकि 12460 पुरानी नियमावली पर है इसलिए सरकार इसे रद्द कर नयी नियमावली से नयी भर्ती करेगी।
6. राज्य सरकार के पास नियुक्ति पत्र वितरित करने से पहले तक भर्ती रद्द करने का अधिकार है और कोर्ट भी इसमें कुछ नही कर सकती,,।सरकार ग्रेडिंग के विवाद को खत्म करके तुरंत नयी और बड़ी भर्ती दे रही है इसलिए कोर्ट भी इससे सहमत होगी की जब 12460 की जगह 68000 पद मिल रहें है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
7. कोई 12460 को 72825 से जोड़ कर न देखे 72825 में राज्य सरकार ने अपने मन से ही भर्ती रद्द कर पुनः 72825 पदों पर भर्ती नये नियम पर निकाली थी जिससे वहाँ जिनका चयन टीईटी से हो रहा था पर ऐकेडमिक से नहीं वो लोग कोर्ट गये थे अगर वही सरकार 72825 का 5 गुना भर्ती दे देती तो कोई विवाद ही न होता सबका हो भी जाता और कोर्ट भी सहमत होती, पर यहाँ सरकार ने स्वंय कुछ नहीं कहा उसे सिंगल बेंच ने कहा नया फार्मूला लगाने को तो सरकार ने नया फार्मूला लगा कर 12460 की लगभग 6 गुना बड़ी भर्ती दे रही है इसलिए इसे 72825 से तौलना बेवकूफी होगी।
मेरे हिसाब से 12460 को दोनो पक्षों को मिलकर पूरा करवा लेना चाहिए क्योकी अगर 12460 पूरी होगी तो बीटीसी को 12000+68000= 80000 भर्ती मिलेगी। और सबसे बड़ी बात 68000 भर्ती जिसमें परीक्षा भी होगी उसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों का 12460 लोगों से कॉम्पिटिशन कम हो जाएगा। और 68000 में 12460 लोगों का न होना बहुत मायने रखता है लोग 0.1 से बाहर हुए है यहाँ तो बात 12460 लोगों की है।।
और तो और अभी सूत्रों के हवाले से जो ख़बर प्राप्त हो रही है उसमे जो लखित परीक्षा का पेपर होगा उसमें भी कुछ % अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा नहीं तो आप फेल माने जायेंगें और जिस हिसाब से परीक्षा का पैटर्न है मुझे तो यह लग रहा है अगर परीक्षा कुछ अंको की क्वालिफाइंग हुई तो 68000 में से 40000 पद भरने भी मुश्किल हो जायेंगे।
बाकी सब अपने हिसाब से काम करने को स्वतंत्र हैं,हाँ इतना जरूर कहूँगा अगर 12460 भर्ती रद्द होती है तो ग्रेडिंग केस करने वालों का चयन होने की संभावनाएं खत्म है जब 15000+16448 में न हुआ और 12460 रद्द हो गयी तो 68000 मे 13/14 बैच के साथ और मेरिट और परीक्षा दोनो के साथ फाइट सम्भव नहीं, (कुछ मेधावी लोगों चयन हो सकता है पर वो कुछ ही होंगे)
आगे आप केस करने वालों और पैरवीकार जाने,
नोट – इस पोस्ट पर कोई भी सवाल जवाब न करें क्योंकि जवाब देने का समय नहीं है, मेरे स्वंय के विचार थे जो मैने रखें है कोई इससे सहमत या असहमत हो सकता है जो असहमत हैं उनको समय के साथ जवाब मिल जाएगा और वो आज न सही कुछ समय बाद अवश्य सहमत होंगे,
ईश्वर सबका भला करें
जै श्री कृष्ण
आपका
अनिल मौर्या
0 comments:
Post a Comment