जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह रिपोर्ट 15 अक्टूबर तक भेजनी है। UP Board सचिव नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को आधारभूत सूचनाएं
जिलावार भेज दी हैं और उनका परीक्षण करने निर्देश दिया है। इसमें छह ¨बदुओं
पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। कक्षा 11 में पढ़ने वाले कृषि भाग एक
परीक्षा में बैठने वालों की सूचना अनिवार्य रूप से देने को कहा। कालेज
सवित्त है या वित्तविहीन और वह किस क्षेत्र में यानी शहर या गांव में है
बताना होगा। केंद्रों के बीच की दूरी तय करने के लिए उसे जियो लोकेशन से
स्पष्ट करना होगा। सभी कालेजों को परिषद की वेबसाइट पर इसे अपलोड करना
होगा।
Home /
जिन कालेजों ने 20 सितंबर तक शासनादेश के अनुरूप आधारभूत सूचनाएं भेजी हैं, अब उसकी पड़ताल शुरू करने के निर्देश दिए हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

0 comments:
Post a Comment