10 September, 2019

एक छतरी के नीचे आएंगे बेसिक शिक्षा के सभी निदेशालय

बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन पांच निदेशालयों को योगी सरकार अब एक छतरी के नीचे लाने की तैयारी कर रही है। इन पांचों निदेशालयों पर अब महानिदेशक, स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) का कार्यकारी, प्रशासकीय और वित्तीय नियंत्रण होगा। इसके लिए सरकार महानिदेशक, स्कूल शिक्षा का नया पद सृजित करने जा रही है। इस पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऐसे अफसर की तैनाती की जाएगी जो कम से कम विशेष सचिव या समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के समकक्ष स्तर का होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा पांचों निदेशालयों के बीच सेतु का काम करेंगे और उनके बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी है।

एक छतरी के नीचे आएंगे बेसिक शिक्षा के सभी निदेशालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: